पिथौरागढ़

*एनएचएम कर्मियों के समर्थन में उतरी यूथ कांग्रेस*

पिथौरागढ़– एनएचएम कर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर यूथ कांग्रेस भी समर्थन में उतर गई है। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा एनएचएम के कर्मचारी जो कोविड काल में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में है। सरकार द्वारा अपनी अनदेखी से नाराज होकर आज से काम छोड़ होम आइसोलेशन चले गये है, सरकार द्वारा उनकी सुध नही ली जा रही है, वह लोग दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्य कर रहे है, ना तो उनकी जॉब सिक्युरिटी है न बीमा है, NHM कर्मियों के साथ सरकार सौतेले व्यवहार कर रही है। प्रदेश के समस्त NHM कर्मी होम आइसोलेशन में चले गए है, जिससे कोविड सेम्पलिंग, कोविड रिपोर्टिंग प्रसव समेत सभी कार्य प्रभावित होने लगे है। जो सरकार की ओर नाकामी औऱ लापरवाही को दर्शाता है, बता दे अपनी मांगों को लेकर NHM कर्मियों के हड़ताल में जाने से वैक्सीनेशन, सैंपलिंग का काम प्रभावित होने लगा है। NHM कर्मी जिले में
कोरोना संक्रमितों की देखरेख की भी जिम्मेदारी संभाले थे। उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कोरोना संक्रमितों व आम लोगों की मुश्किल भी बढ़ गई है।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने क्या कहा देखने के लिए वीडियो को देखें
To Top