पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारदिनांक 28.01.2022 को वादी (1) अनिल कुमार जोशी (2) केदार सिंह लुण्ठी सरपन्च वन पंचायत लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ (3) गिरीश चन्द्र जोशी पुजारी मोस्टामानू मन्दिर चण्डाक पिथौरागढ़ द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मन्दिरों क्रमशः घण्टाकरण शिव मन्दिर, मां भगवती मन्दिर लिन्ठ्यूड़ा, मोस्टामानू मन्दिर चण्डाक पिथौरागढ़ में अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर दान पात्र व अन्य पूजा सामग्रियां चोरी किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गयी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत 03 पृथक- पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरीयों का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर उक्त चोरियों का पर्दाफाश करते हुए 02 नाबालिग किशोरों को उनके परिजनों के समक्ष पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया।
पूछताछ पर उक्त नाबालिग किशोरों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने दोस्तों से उधार लिये हुए पैसे लौटाने थे जिस कारण उन्होंने दिनांक 25.01.2022 की रात को शिव मन्दिर घण्टाकरण से, दिनांक 26.01.2022 को मोस्टामानू मन्दिर चण्डाक से तथा दिनांक 27.01.2022 को लिन्ठ्यूड़ा में बने मां भगवती मन्दिर से दान पात्र व अन्य सामग्री चुरा लिये थे । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, उ0नि0 जावेद हसन,उ0नि0 संजय सिंह,का0 पंकज पंगरिया,का0 नन्दन सिंह,का0 कुंवर पाल सिंह मौजूद रहे।