बड़ी खबर

बागेश्वर के तहसील कपकोट में दर्दनाक हादसा बरसात के कहर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत

बागेश्वर – रविवार की तड़के बागेश्वर जिले में सभी जगह मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि हुई। बारिश से सबसे अधिक नुकसान कपकोट ब्लॉक में हुआ है। कपकोट ब्लॉक के सुमगढ़ गांव के इटावन तोक में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया।

मकान में रह रहे तीन लोग गोविंद सिंह पांडा पुत्र प्रताप सिंह, खश्टी देवी पत्नी गोविंद सिंह व हिमांशु 8 वर्ष मलबे में दब गए। जिनकी मौत हो गयी है घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है घटना की जानकारी किसी को नहीं लगी सुबह जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी, और सूचना मिलते ही प्रशासन मौके को रवाना हुआ

ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया हालांकि प्रशासन आपदा एसडीआरएफ की टीमें कुछ देरी बाद पहुंची बता दे मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क मार्ग बंद है गाँव में प्रशासन को पहुँचने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जगह जगह मार्ग टूटने से प्रशासन को पहुँचने से समय लगा।

हादसे में पति-पत्नी व एक 7 साल के बच्चे की मौत हुई है मलुवे में दबे हुए लोगो को एसडीएरफ व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया व जानवरों के शव को टीम रेस्क्यू कर रही। मौक़े पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन की टीम मौजूद है

To Top