बागेश्वर – आज 31 मई को जनपद बागेश्वर में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए तैयार की जाने वाले जिला योजना की संरचना को शीर्ष प्राथमिकता से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दियें। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विभागों द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए उपलब्ध करायी गयी जिला योजना में कई विभागों द्वारा नयें कार्य शामिल कियें गये हैं, जिसमें स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया हैं।इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें उनके द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किये गये है। उनका भलीभाँति परीक्षण करते हुए तथा योजना से लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अवशेष चालू कार्यो की अधिकता के दृष्टिगत अधिकतम 50 प्रतिशत पुराने चालू कार्यो वचनबद्ध मदो हेतु सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पुराने चालू कार्य पूर्ण नहीं कियें जाते हैं, तब तक नई योजना प्रस्तावित न की जाए। उन्होंने रोजगार तथा आत्मनिर्भर को बढावा देने हेतु उद्यान, कृषि, मत्स्य, दुग्ध विकास आदि विभाग तथा आजिविका से संबंधित कार्यो तथा सिंचाई, लघु सिंचाई के सिंचाई क्षेत्रों को बढाने हेतु तथा कृषि उद्यान, सिंचाई सुविधाओं आदि कार्यो को सम्मिलित किया जाए, तथा रोजगार से संबंधित योजनाओं में कम से कम 15 प्रतिशत धनराशि के प्रस्तावों को जिला योजना में सम्मिलित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि जिला योजना में ऐसी योजना कार्यो का चयन किया जाए, जिन कार्यो को उसी वित्तीय वर्ष या अधिकतम दो वर्ष में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दियें कि उनके द्वारा जो भी योजनाएं एवं प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायको एवं जनप्रतिनिधियों को भी तैयार किये गये प्रस्तावों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए जिला योजना के अंतर्गत उनके द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य करायें जाने हैं, उसके लिए सभी विभाग अपनी कार्ययोजना के अनुसार उनकी डीपीआर भी तैयार करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृत की गयी धनराशि को एक सप्ताह के अंतर्गत सभी विभागों को निर्गत की जायेगी, जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों को स्वीकृत की जाने वाली धनराशि के प्रस्ताव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिंमाशु बगरी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, अधि0अभि सिंचार्इ एके जॉन, पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, लोनिवि संजय पांडे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
*जिला योजना पुराने निर्माणधीन कार्य पर 50 प्रतिशत धनराशि होगी खर्च*
By
Posted on