बागेश्वर

ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकलने के लिये बागेश्वर में लगने जा रहा खेल महाकुंभ

बागेश्वर–  जिला युवा कल्याण अधिकारी, बागेश्वर अर्जुन सिंह रावत ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे छिपी प्रतिभाओं को आगे बढाने, राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं का खेलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने व प्रतिभाशाली खिलाडियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से  युवा कल्याण, शिक्षा, पंचायतीराज एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल महाकुम्भ के तहत जिले में न्याय पंचायत, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाने हेतु न्याय पंचायत विकासखण्ड तथा जनपद स्तर पर शासन द्वारा गठित समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। 


शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, एवं पंचायतीराज विभाग से समन्वयन स्थापित करते हुए आयोजन व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे भव्य खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा सके। खेलकूद प्रतियोगिताओं की सम्भावित तिथि न्याय पंचायत स्तर पर दिनांक 04 अक्टूबर 2021 से 07 अक्टूबर 2021 के मध्य, विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 08 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 के मध्य एवं जनपद स्तर पर दिनांक 27 अक्टूबर 2021 से 02 नवम्बर 2021 के मध्य प्रस्तावित है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपनी आयु वर्ग के अनुसार पंजीकरण फार्म न्याय पंचायत स्तर पर- सम्बन्धित न्याय पंचायत प्रभारी व विकासखण्ड स्तर पर- सम्बन्धित विकासखण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड षिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित नगर पंचायत/नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी कार्यालय व जनपद स्तर पर- जिला क्रीडा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर प्रतियोगिता से पूर्व आवेदन/पंजीकरण फार्म प्राप्त कर व जमा कर सकते है। 


विकासखण्ड स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रू0 300.00, 200.00 व 150.00 तथा जनपद स्तर पर प्रथम  द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रू0 700.00, 500.00 व 300.00 तथा राज्य स्तर पर प्रथम  द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रू0 1000.00, 600.00, व 400.00 की धनराषि का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने की अपील की गयी है। उन्होने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय, अण्डर 14 आयु वर्ग- कबड्डी, खो-खो, बालीवाल, एथलेटिक्स (100मी0, 400मी0, 800मी0, 1500मी0 लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक एवं 100×4मी0 रिले) विकास खण्ड स्तरीय अण्डर-14 आयु वर्ग- कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक), वालीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (100मी0, 400मी0, 800 मी0, 1500मी0, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 4×100मी0 रिले। अण्डर-17 आयु वर्ग- कबड्डी, खो-खो, फुटबाल (बालक), वालीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (100मी0, 400मी0, 800 मी0, 1500मी0, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 4×100मी0 रिले।अण्डर-21 आयु वर्ग- कबड्डी, फुटबाल (बालक-बालिका), वालीबाल, एथलेटिक्स (100मी0, 400मी0, 800 मी0, 1500मी0, 3000मी0, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 4×100मी0 रिले आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

To Top