पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 16.07.2022 को रा0उ0नि0 राथी जुम्मा द्वारा थाना धारचूला में आकर सूचना दी कि ग्राम सभा स्यांकुरी के कौलिया तोक में एक पुराना मकान तेज आंधी तूफान से ढह गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक धारचूला के0एस0रावत मय पुलिस टीम व फायर सर्विस रैस्क्यू टीम, SDRF टीम मौके पर पहुँचे।
घटनास्थल पर मकान के मालिक देवी दत्त भट्ट मौजूद मिले जिनसे जानकारी मिली कि वह उनकी पत्नी और पोती कु0 लवली उम्र 03 वर्ष के साथ इस मकान में रह रहे थे तथा उनका पुत्र रमेश चन्द्र अपनी पत्नी के साथ स्यांकुरी में रह रहे थे जो यहां से लगभ 08 किमी0 दूर है।
रात में अचानक तेज आंधी तूफान आने से उनके मकान की दीवार ढह गयी जिसमें उनकी पोती कु0 लवली दब गयी तथा उनकी पत्नी घायल हो गयी है । पुलिस रैस्क्यू टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद बच्ची के शव को बाहर निकाला तथा घायल महिला मालती देवी को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र धारचूला पहुँचाया।
रैस्क्यू टीम में शामिल के0एस0रावत- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला,का0 आन सिंह,का0 सुधांशु शुक्ला, रा0उ0नि0 रांथी जुम्मा व फायर रैस्क्यू, एसडीआरएफ टीम शामिल रही।