उत्तराखण्ड

राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी SDRF अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 03 दिनों तक भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, SDRF के दिशानिर्देशन एवं सेनानायक SDRF नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित SDRF की 28 टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।
राज्य में SDRF की 28 टीमो का व्यवस्थापन निम्न है-
देहरादून – सहस्त्रधारा, चकराता।
टिहरी- ढालवाला (ऋषिकेश), टिहरी डैम, ब्यासी(कौड़ियाला)
उत्तरकाशी – उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी/यमुनोत्री।
पौड़ी गढ़वाल – श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली।
चमोली- गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ।
रुद्रप्रयाग- रतूड़ा, सोनप्रयाग, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़, अस्कोट।
बागेश्वर- कपकोट।
नैनीताल- नैनी झील, खैरना।
अल्मोड़ा- सरियापानी।
ऊधमसिंहनगर – रुद्रपुर।

To Top