उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का पहला बयान जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद

उत्तराखंड के इग्यार वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद है

उन्होंने प्रदेश नेतृत्व केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जनता के भरोसे पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। 

बीजेपी कार्यालय में घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं जहां वह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा करेंगे और यह माना जा रहा है कि आज ही मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं और वह दो बार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं

इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति से जुड़कर उनका यह सफर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक बहुत कम उम्र में पहुंचा है, लिहाजा युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री से कार्यकर्ताओं नेताओं और प्रदेश की जनता को काफी आशा है।

To Top