उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

पिथौरागढ़: दिनांक 09.12.2025 को वादी नरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम मच्छीखेत, थाना बेरीनाग द्वारा दी गई लिखित तहरीर में बताया गया कि उन्होंने अपने पिता की पॉलिसी खाते में जमा कराने हेतु ₹7,00,000/- का चेक दिनांक 28.10.2025 को एजेंट आमिर सिद्दीकी (एजेंट, SBI लाइफ इंश्योरेंस) को दिया था। अभियुक्त द्वारा उक्त धनराशि को अपने निजी बैंक खाते में जमा कर गबन कर लिया गया।

वादी द्वारा जानकारी लेने पर अभियुक्त ने उसमें से ₹3.50 लाख रुपये वापस किए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

दौराने विवेचना, यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त आमिर सिद्दीकी द्वारा अन्य व्यक्तियों के साथ भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है—

अंजू रौतेला निवासी ग्राम नरगोली, थाना कांडा, जिला बागेश्वर से ₹4 लाख लेकर गबन करना, जिनमें से ₹2.50 लाख बाद में वापस करना।

पंकज सिंह बोरा, निवासी ग्राम चाख, थाना बेरीनाग से ₹50,000/- चेक तथा इंश्योरेंस की किस्त जमा कराने के नाम पर लेकर अपने खाते में डालकर गबन करना।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 और जनसंपर्क अधिकारी हुए नियुक्त

उक्त प्रकरण में कोतवाली बेरीनाग पर मुकदमा अपराध संख्या 29/25, धारा 316(5) BNS, नामजद अभियुक्त – आमिर सिद्दीकी पुत्र सगीरुल्ला, निवासी गणपति बिहार, पीली कोठी, थाना कोतवाली हल्द्वानी, जिला नैनीताल पंजीकृत किया गया।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ बेरीनाग गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आमिर सिद्दीकी को आज दिनांक 10.12.2025 को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 6 जुलाई 2021

अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय गंगोलीहाट में प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक पूजा मेहरा, अपर उप निरीक्षक भुवन चन्द्र पाण्डेय पिथौरागढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन–देन में सावधानी बरतें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

To Top