कुमाऊँ

कोविड-19 से सम्बंधित दवाईयों, इंजेक्शन या अन्य सामग्री की कालाबाजारी, ऑक्सीजन सिलेण्डरों की जमाखोरी की रोकथाम के लिए हुई गठित टीम

पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद पिथौरागढ़ में चिकित्सा व्यवसायियों द्वारा कोविड-19 से संबंधित दवाईयों, इंजेक्शन या अन्य सामग्री की कालाबाजारी, ऑक्सीजन सिलेण्डरों की जमाखोरी तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लिए जाने से संबंधित प्रकरणों पर प्रभावी रोकथाम के लिए खण्ड मण्डल  एवं जिला स्तर पर निरीक्षण जांच हेतु खण्ड स्तरीय टीम का गठन किया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी, संबंधित खण्ड मण्डल को अध्यक्ष एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, द्वारा नामित चिकित्सक व थानाध्यक्ष, संबंधित क्षेत्र को सदस्य नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय टीम जिला मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी, पिथौरगढ़ को अध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा नामित चिकित्सक व थानाध्यक्ष, कोतवाली पिथौरागढ़ को सदस्य नामित किया गया है। गठित समिति आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी दवा की दुकानों तथा निजी चिकित्सालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करे तथा निरीक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सूचित किया जाएगा।

To Top