कुमाऊँ

SDRF पिथौरागढ़ ने सर्च रेस्क्यू अभियान चलाकर गलाती, धारचूला में गधेरे में डूबे युवक का शव किया बरामद


धारचूला– बुधवार को समय 07:22 बजे सायं  एसडीएम  धारचूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि गलाती, धारचूला में एक युवक गधेरे पर बने वैकल्पिक पुल को पार करते समय पैर फिसलने से गधेरे में गिर गया । उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट SDRF धारचूला से SI मनोहर कन्याल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए । टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग आरम्भ की गई। पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने व रात्रि होने के कारण उक्त युवक का पता नही चल पाया।

SDRF ने धारचूला गलाती में गधेरे से शव किया बरामद

दिनाँक 29 जुलाई को प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन आरम्भ किया गया । सर्चिंग के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा तेज बहाव के बीच अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से उक्त युवक का शव बरामद कर कोतवाली धारचूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। 

 उक्त युवक गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र- 38 वर्ष, धामी गांव, गलाती, धारचूला का निवासी था जो अपने निजी कार्य के लिए धारचूला गया था तथा जो शाम अपने घर वापस आते समय तेज बहाव के कारण गधेरे में गिर गया था। रेस्क्यू टीम में शामिल  उ0नि0 मनोहर कन्याल, कानि0 हरीश पांडेय, कानि0 मनोज टोलिया, कानि0 बालम सिंह कानि0 कुबेर रोंकली व ग्रामीण मौजूद रहे

To Top