कुमाऊँ

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये स्टॉग रूम सीसीटीवी कंट्रोल रूम त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बागेश्वर- जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये स्टॉग रूम सीसीटीवी कंट्रोल रूम त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की रेख-देख में स्ट्रॉग रूम की सील खोली गयी एवं वहां रखे हुए वीवीपैट आदि मशीनों की स्थिति एवं उनकी सील आदि जायजा लेते हुए पुन: स्टॉग रूम को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक एवं दूरस्थ पायी गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, निर्वाचन कार्यालय से योगेश उपाध्याय, महामंत्री इण्डियन नेशनल कांग्रेस किशन सिंह कठायत, प्रतिनिधि भाजपा जगदीश जोशी,जिलाध्यक्ष समावादी पार्टी दिवान सिंह मलड़ा, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष बसपा ओम प्रकाश टम्टा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

To Top