पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 27.11.2022 को विजय पंत द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि मेरी यूनीवर्सल मोटर्स के नाम से सी0एम0पी0 चैक पोस्ट वड्डा रोड बिण पर गैराज व मोटर वर्कशॉप है। दिनांक- 25.11.2022 की सायं वह गैराज बंद कर अपने घर चले गये थे तथा दिनांक- 26.11.2022 की प्रात: आकर देखा तो गैराज से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक EXIDE बैटरी, एक MRF टायर मय रिम, एक हूटर, एक सोनी कम्पनी का कार स्टीरियो, एक गैस सिलेण्डर चोरी कर लिया गया है तथा स्कॉर्पियों गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम चोरी करने के प्रयास में क्षतिग्रस्त कर दिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 380/427भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे व उ0नि0 हरीश सिंह के नेतृत्व में उक्त चोरी का अनावरण करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी- पतारसी कर मुकदमा दर्ज होने के चंद घण्टों के अन्दर ही उक्त चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों क्रमश अभियुक्त, पंकज कुमार पुत्र स्व0 भूपेन्द्र राम, निवासी- नियर वड्डा पोस्ट ऑफिस थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- सिनेमालाईन पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष को ए0पी0एस0 तिराहे के पास से तथा 2. रितेश कुमार पुत्र राजन प्रसाद, निवासी- बिण पिथौरागढ़ उम्र- 37 वर्ष, को चुंगी वड्डा रोड से चोरी किये हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त पंकज कुमार द्वारा बताया गया कि मैं टैक्सी चालक का कार्य करता हूँ तथा मेरे दोस्त रितेश कुमार की चुंकी के पास वड्डा रोड पर कबाड़ी की दुकान है। हम दोनों ने साथ मिलकर दिनांक- 25.11.2022 को यूनीवर्सल वर्कशॉप की दीवार फांदकर उक्त सामान चोरी किया था। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 हरीश सिंह – कोतवाली पिथौरागढ़, का0 बलवन्त, का0 भूपेन्द्र शामिल रहे।
कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के चंद घण्टों के अन्दर ही चोरी का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों को चोरी किये गए सामान के साथ किया गिरफ्तार
By
Posted on