उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली दी जाएगी फ्री अरविंद केजरीवाल

देहरादून– आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के पहले ही दौरे में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। होटल सॉलिटियर में अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा प्रकृति ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया है,

उत्तराखंड में अच्छे और ईमानदार लोग है। लेकिन उत्तराखंड की जनता की ईमानदारी का गलत फायदा उठा कर भाजपा काँग्रेस दोनों पार्टियों ने बर्बाद किया है। दोनों पार्टियों को नहीं है उत्तराखंड के विकास की चिंता केजरीवाल ने कहा दिल्ली में जो 70 साल में नहीं हो पाया वो आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनते ही उत्तराखंड में हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। करीब पौने 11 बजे केजरीवाल का काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ मौजूद थी, जो केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी।

To Top