उत्तराखण्ड

ऐवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल का जिला पंचायत सभागार में जोरदार स्वागत

पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद के कासनी निवासी एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल का पिथौरागढ़ पहुँचने में आज जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया गया।

समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा मनीष ने विश्व की सबसे ऊँची चोटी को फतह कर पिथौरागढ़ जिले सहित उत्तराखंड राज्य का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व कोतवाली पुलिस ने 13.17 ग्राम स्मैक के साथ पति पत्नी गिरफ्तार

मनीष ने बताया कि एवरेस्ट फतह करना उनका सपना था, एवरेस्ट पर पड़ने वाली पहली किरण को देखना शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है। समारोह में पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा मनीष पिथौरागढ़ के युवाओं के लिए प्रेणा श्रोत बने है

यह भी पढ़ें 👉  थाना कनालीछीना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम हुआ फोन बरामद कर बुजुर्ग दम्पती की लौटाई खुशियां

समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनन्द स्वरुप, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,बासू देव पाण्डे, जगदीश कालोनी एवं तमाम जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी मौजूद रहे

To Top