उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण प्रसिद्ध जौलजीबी मेले का करेंगे शुभारंभ

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 नवम्बर को हेलीकॉप्टर द्वारा अपराहन 1:30 बजे जनपद के एसएसबी कैम्प ज्योग्यूड़ा हैलीपैड जौलजीबी पहुंचेगें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराहन 1:35 बजे कार्यक्रम स्थल जौलजीबी पहुंचकर  जौलजीबी मेला-2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तदुपरांत अपराहन 3 बजे एसएसबी कैम्प हैलीपैड जौलजीबी से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दे पिथौरागढ़ मुख्यालय से 68 किमी की दूरी पर स्थित जौलजीबी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह स्थान गोरी और काली नामक दो नदियों का संगम स्थल होने के कारण प्रसिद्ध है।

इसके अलावा इसी संगम स्थल पर प्रतिवर्ष एक प्रसिद्ध मेला “जौलजीबी का मेला” आयोजित किया जाता है, जो पूरे भारत और नेपाल के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है । जौलजीबी का मेला भारत नेपाल के साझी संस्कृति का एक ऐतिहासिक प्रतीक है । मेला मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाता है।

To Top