उत्तराखण्ड

बागेश्वर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जनपद के दिव्यांग व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश किये जारी

बागेश्वर – जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जनपद के दिव्यांग व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के संबंध में कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे तत्काल जनपद के चिन्हित विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें जिसके लिये मोबाइल टीमों का भी इस्तेमाल किया जाय ताकि विकलांग व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े और उन्हें अपने क्षेत्रान्तर्गत ही कोविड का डोज लगाया जा सके।

उन्होंने विकलांग व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जनपद के विकलांग व्यक्तियों के संबंध में डिटेल रिपोर्ट तैयार करें जिसमें उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं का स्पष्ट उल्लेख किया जाय। इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को तत्काल रूप से उपलबध कराया जाय। 

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ऐसे व्यक्ति जिनकी कोविड टीकाकरण की सेकेंड डोज ड्यू हो गयी है उनका डाटा ब्लाक व ग्रामवार निर्मित करें जिसे बीआरटी व सीआरटी तथा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जाय ताकि इन व्यक्तियों से संपर्क कर इन्हें सेंकेंड डोज भी लगायी जा सके। इसके साथ भी जिलाधिकारी ने विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे जनपद में आशा आदि के माध्यम से सर्वे कर ऐसी महिलाओं का डाटा भी तैयार किया जाय करें जिनके 12 से कम उम्र के बच्चें है, और इनका निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

 बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीके सक्सैना द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप वर्तमान समय में जनपद 18 प्लस वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 5000 व्यिक्त्यों का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए प्रतिदिन लगभग 30 से अधिक अतिरिक्त सेशन साईटों को संचालित किया जा रहा है जो 45 प्लस व्यक्तियों वालें कोविड टीकाकरण वाली साइटों से भिन्न है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, तकनीकी विशेषज्ञ भटनागर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

To Top