जनपद पिथौरागढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन के बाद अब पिथौरागढ़ पुलिस मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मुस्तैदी से जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी स्ट्रॉन्ग रूमों की नियमित निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया जा रहा है।
मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ते द्वारा सतत एण्टी सबोटाज चेकिंग की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की शंका अथवा अवांछनीय गतिविधि को पहले ही निष्प्रभावी किया जा सके। पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि मतगणना प्रक्रिया पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न हो।
पिथौरागढ़ पुलिस जनता से भी अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें।
