रुद्रपुर

पंतनगर में 3 दिवसीय किसान मेले का कृषि मंत्री में किया शुभारंभ

पंतनगर : उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन हो रहा है। जिसका शुभारंभ आज प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी के द्वारा किया गया, पंतनगर किसान मेले में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसान मेले में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के किसान शिरकत करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय किसान मेले में पहुंचकर किसानों के द्वारा फसलों से संबंधित अलग-अलग जानकारियां जुटाई जाती है। इसके अलावा कृषि संबंधित अत्याधुनिक तकनीकी वाले उपकरणों की भी जानकारी किसानों के द्वारा इस किसान मेले में ली जाती है। इसके अलावा वैज्ञानिकों के द्वारा निजात की गई नई तकनीकी की भी जानकारी कृषि के क्षेत्र में उनके द्वारा ली जाती है। और अपनी फैसलों को किस तरह से उगाया जाए और अपनी आय को बढ़ाया जाए इसको लेकर भी वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय किसान मेले में विभिन्न प्रदेशों के किसान हजारों की संख्या में पहुंचते हैं और कृषि मेले का लाभ उठाते हैं।

To Top