पिथौरागढ़

कस्बा मुनस्यारी में हुई चोरियों का खुलाशा करते हुए थाना मुनस्यारी पुलिस ने चोरी करने वाले दो नाबालिकों को लिया संरक्षण में

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 11.03.2023 को थाना मुनस्यारी में तहरीर प्राप्त हुई थी कि कस्बा मुनस्यारी में मनोज कुमार के मोबाइल की दुकान से चार्जर, हैड फोन, पावर बैंक, हार्ड डिस्क, डीबीआर पावर सप्लाई, 6 मोबाइल, मैमोरी कार्ड, पैन ड्राईव व 20 हजार रूपये चोरी हो गये हैं तथा कुछ दिन पूर्व श्री त्रिलोक सिंह के घर का ताला तोड़कर सोने के कुछ आभूषण, लैपटॉप, कपड़े आदि सामान तथा श्री पुष्कर सिंह के पंचाचूली रैस्टोरेन्ट से लगभग 18 हजार रूपये चोरी हो गये थे । तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में धारा 380/457 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी संजीव कुमार के नेतृत्व में उक्त चोरियों का त्वरित अनावरण करने हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए उक्त अभियोग में दो नाबालिकों का होना ज्ञात हुआ । पुलिस टीम द्वारा एक बिधि विवादित किशोर को दिनांक 13.03.2023 को लोधिया से संरक्षण में लिया गया तथा दिनांक 18.03.2023 को दूसरे विधि विवादित किशोर को ग्राम धारी थाना भवाली जनपद नैनीताल से संरक्षण में लिया गया तथा चोरी हुआ समान भी बरामद किया गया।

जिसके आधार कर मुकदमे में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों किशोरों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार विधिवत बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस टीम में हे0 का0  गिरीश चन्द्र, हे0का0 मनोज कुमार,का0 नरेन्द्र कुटियाल शामिल रहे।

To Top