पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार कर दी है, विक्रेताओं ने अगस्त माह के अन्त तक माँग पूरी न होने पर 1 सितंबर से हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में राशन ढुलान के साथ ही तमाम अन्य बिल विभाग में लंबित हैं।
वहीं अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कई माह से मांग करने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक कर सहमति बनाई की अगस्त माह के अन्त तक बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो सितंबर माह से समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता राशन का उठान और वितरण पूर्ण बंद कर दिया जाएगा, बैठक का संचालन कैलाश जोशी ने किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।