पिथौरागढ़

इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत चौकी वड्डा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जीप में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज, इसके अतिरिक्त 107 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों (सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि) पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे

“इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत दिनांक- 08.05.2022 को उ0नि0 जसवीर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा व उ0नि0 प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग /छापेमारी करते हुए नाघर तिराहा के पास से अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र कुन्डल सिंह, निवासी- महतगाँव पोस्ट रसियापाटा तह0 देवलथल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को वाहन मार्शल जीप संख्या- UK05B-7478 में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।


अभियुक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व लोक न्यूसेन्स फैलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 107 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0, एम0वी0 एक्ट व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

To Top