पिथौरागढ़

“सड़क सुरक्षा सप्ताह” के तहत यातायात पुलिस पिथौरागढ़ द्वारा समस्त टैक्सी स्टैण्डों में जाकर वाहनों में यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट चस्पा कर, नियमों का पालन करने हेतु किया जागरुक

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत किये गए आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में दिनाँक- 11.01.2023 से जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरुकता हेतु चलाये जा रहे “33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा)  के चौथे दिन उ0नि0 यातायात, दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व में यातायात पुलिस पिथौरागढ़ द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त टैक्सी स्टैण्डों में जाकर वाहनों में यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट चस्पा करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत समस्त टैक्सी चालकों के साथ-साथ आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।  

To Top