पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ नेकी की दीवार की टीम ने जिला महिला अस्पताल में छोटे बच्चे और माताओं को गर्म कपड़े बांटे, अस्पताल प्रशासन ने आभार जताया

पिथौरागढ़ नेकी की दीवार की टीम ने जिला महिला अस्पताल में छोटे बच्चे और माताओं को गर्म कपड़े बांटे। अस्पताल प्रशासन ने आभार जताया। संयोजक सुशील खत्री के नेतृत्व में 2013 से लगातार जिले भर में जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार चलाई जा रही है। महिला अस्पताल में छोटे नन्हे बच्चे और उनकी माताओं को गर्म कपड़े टोपी, मौजे, दस्ताने, मफलर पैजामा दिए गए।

खत्री ने बताया कि अभी तक जिले भर में 21 हजार से अधिक जरूरतमंदों को नेकी की दीवार के टीम द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें गर्म कपड़े, कंबल, खिलौने, दवाइयां दी जाती है। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरतमंदों को सामग्री की जरूरत होती है उनकी टीम में 22 लोग हैं वह सामग्री पहुंचा देते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास अधिक है और उपयोग नहीं हो रहा है ऐसी सामग्री को वह हम तक पहुंचा सकते हैं।

महिला अस्पताल में डॉ जयराज नबियाल ने नेकी की दीवार के मेंबरों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राकेश वर्मा, नरेंद्र ग्वाल, कैलाश कठायत, राहुल खत्री, दीपक बिष्ट, शशांक उपाध्याय, आजाद मौजूद रहे।

To Top