पिथौरागढ़

दवा प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए संगठन के अध्यक्ष भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन

आज पिथौरागढ़ जिले के समस्त दवा प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए संगठन के अध्यक्ष भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया पाण्डे ने कहा कोरोना काल में श्रमिक बेरोजगार और गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।

सरकार इन सभी लोगों को कुछ माह तक आर्थिक मदद दे। आज पेट्रोल डीजल लगातार बढ़ रहा है जो चिंता जनक है महँगाई सब्जी से लेकर अनाज तक को आम आदमी से दूर कर रही हैं। पाण्डे ने कहा सरकार तुरन्त प्रभाव से महंगाई घटाने के लिए उचित कदम उठाए संगठन के उपाध्यक्ष जीवन पंत ने कहा कि श्रमिकों को राहत दे सरकार श्रम कानून कमजोर हो रहे है

  कोरोना काल में श्रमिकों का उत्पीड़न करने वाले उद्योगपति दंडित हो, संगठन के सचिव भगवान सिंह ने कहा की संविधान से लेकर कृषक बेरोजगार, गरीब सभी को बचाने की जरूरत है श्रमिकों का उत्पीड़न बंद हो रोजगार के साथ साथ महँगाई कम की जाए

  आज इस देश व्यापी कार्यक्रम में जगदीश पाण्डे, राहुल कुमार, भरत कुमार, राहुल पांडे,महेश भट्ट, सुनील धामी, संजय वर्मा, दीपक बसेड़ा, आदि उपस्थित थे संगठन के अध्यक्ष ने कहा सरकार द्वारा शीघ्रता माँग न माने जाने पर आंदोलन और अधिक उग्र किया जायेगा।

To Top