पिथौरागढ़

भवन निर्माण हेतु दी गई धनराशि का ठेकेदार ने कर दिया था गबन, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने त्वरित कार्यवाही कर, ठेकेदार से पीड़िता को दिलाये उसके पैंसे वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में शिकायतकर्ता  सावित्री देवी, निवासी- बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, कि वर्ष 2018 में उनके द्वारा भवन निर्माण हेतु एक ठेकेदार को 16 लाख रुपये की धनराशि दी गई परन्तु उक्त ठेकेदार द्वारा वर्तमान तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर प्रार्थिनी द्वारा उक्त ठेकेदार से बार बार अपनी अवशेष धनराशि वापस मांगे जाने पर भी उसके द्वारा धनराशि वापस नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 03 व्यक्तियों की हुई मृत्यु तथा 04 व्यक्ति हुए घायल

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल/FFU के नेतृत्व में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर पूर्ण जानकारी करने के पश्चात शिकायतकर्ता को उनकी अवशेष धनराशि कुल- 3,70,000/- रु0 वापस दिलाये गए।शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्ति किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल/एफ0एफ0यू0, हेड कानि0 अशोक कुमार, कानि0 आनन्द सिंह राणा शामिल रहे।

To Top