पिथौरागढ़

महिला पर चाकू से वार करने वाले अभियुक्त को थाना बलुवाकोट पुलिस ने चंद घण्टों के अन्दर ही किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 04.07.2022 को शिकायतकर्ता इन्द्र राम पुत्र मेचू राम निवासी बलुवाकोट पिथौरागढ़ द्वारा थाना बलुवाकोट में तहरीर दी गई कि, मेरी भाभी अपने घर से बलुवाकोट बाजार की तरफ जा रही थी, जिस दौरान गणेश ग्वाल पुत्र स्व0 देव राम ग्वाल निवासी गो-घाटीबगड़ बलुवाकोट द्वारा मेरी भाभी को रोककर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से उसके पेट में चाकू मार दिया, जिस पर पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों ने आकर मेरी भाभी को बचाया तथा गणेश ग्वाल मौके से भाग गया। दाखिला तहरीर के आधार पर अभियुक्त गणेश ग्वाल उपरोक्त के विरुद्ध थाना बलुवाकोट में धारा- 307/323/504/506 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक बलुवाकोट, अशोक धनकड़ के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त गणेश ग्वाल पुत्र स्व0 देव राम ग्वाल, निवासी गो-घाटीबगड़ बलुवाकोट उम्र-28 वर्ष को दिनांक- 04.07.2022 को ढुंगा गधेरा बलुवाकोट से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू तथा स्कूटी नं0- UK05B-6285 बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक, अशोक धनकड़, उ0नि0 मीनाक्षी देव, का0 सुरेश पाण्डेय, का0 कैलाश जोशी मौजूद रहे।

To Top