पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार वादी सुन्दर सिंह बोनाल निवासी धनौड़ा जाजरदेवल ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि, चन्द्र प्रकाश पुनेठा द्वारा वादी को सिमलगैर बाजार में मातृछाया आभूषण प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने चांदी का व्यवसाय में पार्टनरसिप करने के लिये प्रस्ताव रखा गया, जिस हेतु वादी से धोखाधड़ी कर कुल 60 लाख रू लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पुनेठा उपरोक्त के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 420/406/504/506 भादवि व 3 औद्यौगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष जाजरदेवल हेम पन्त, के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से तलाश करते हुए उक्त अभियुक्त को दिनांक 12.09.2021 को नोएडा से गिरप्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में शामिल SO हेम चन्द्र पन्त थाना जाजरदेवल,उ0नि0 प्रियांशु जोशी,का0 संजीत कुमार,का0 सुरेश सिंह, का0 राजकुमार सर्विलांस आदि मौजूद रहे।