पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारपुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारियों, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य फाइनेंसियल फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 05.01.2022 को शिकायतकर्ता कमान सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी- ITBP जाजरदेवल ने स्वंय के साथ एक ब्रोकर द्वारा माह दिसम्बर 2020 में जमीन दिलाने के नाम पर 6,50,000/- रु0 की धनराशि बयाने के तौर पर लेने तथा बाद में जमीन न दिलाने व पैंसा वापस ने देने के सम्बन्ध में चौकी वड्डा तथा साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायत की गई।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करते हुए वादी व प्रतिवादी से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी की गई तथा बैंक में आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि कुल- 6,50,000/- रुपये उसके खाते में वापस कराये गए।
यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 155260 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें। पुलिस टीम में शामिल म0उ0नि0 प्रियंका इजराल, प्रभारी साइबर सैल, कानि0 अरविन्द कुमार- साइबर सैल, कानि0 मनोज कुमार- साइबर सैल, कानि0 विपिन ओली- साइबर सैल, कानि0 आनन्द सिंह राणा- फाइनेंसियल फॉड यूनिट, कानि0 अशोक कुमार मौजूद रहे।