पिथौरागढ़

साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर हुई ठगी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को 6,50,000/- रुपये की धनराशि कराई गई वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारपुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारियों, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य फाइनेंसियल फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 05.01.2022 को शिकायतकर्ता कमान सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी- ITBP जाजरदेवल ने स्वंय के साथ एक ब्रोकर द्वारा माह दिसम्बर 2020 में जमीन दिलाने के नाम पर 6,50,000/- रु0 की धनराशि बयाने के तौर पर लेने तथा बाद में जमीन न दिलाने व पैंसा वापस ने देने के सम्बन्ध में चौकी वड्डा तथा साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायत की गई।


 पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करते हुए वादी व प्रतिवादी से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी की गई तथा बैंक में आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात शिकायतकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि कुल- 6,50,000/- रुपये उसके खाते में वापस कराये गए।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी हेतु चयन होने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को पिथौरागढ़ पुलिस ने साइबर सैल की मदद से कानपुर (उत्तर प्रदेश) से किया गिरफ्तार 

यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 155260 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें। पुलिस टीम में शामिल म0उ0नि0 प्रियंका इजराल, प्रभारी साइबर सैल, कानि0 अरविन्द कुमार- साइबर सैल, कानि0 मनोज कुमार- साइबर सैल, कानि0 विपिन ओली- साइबर सैल, कानि0 आनन्द सिंह राणा- फाइनेंसियल फॉड यूनिट, कानि0 अशोक कुमार मौजूद रहे।

To Top