पिथौरागढ़

प्रदेश के सचिव ग्राम्य विकास, पशुपालन, सहकारिता एवं डेरी विभाग डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजकीय पोल्ट्री फॉर्म व मुख्य दुग्धशाला पिथौरागढ़ एवं मूनाकोट स्थित बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड का किया स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़: प्रदेश के सचिव ग्राम्य विकास, पशुपालन, सहकारिता एवं डेरी विभाग डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान दूसरे दिवस शुक्रवार की अपराह्न में विण स्थित राजकीय पोल्ट्री फॉर्म व मुख्य दुग्धशाला पिथौरागढ़ एवं मूनाकोट स्थित बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण कर विभन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजकीय पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के दौरान सचिव पुरुषोत्तम ने फार्म में स्थित मुर्गीबाड़ा, चूजा उत्पादन मशीन सेटर व हेचर, निर्माणाधीन हेचरी भवन व डॉरमेट्री आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा पोल्ट्री फार्म की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा पोल्ट्री फॉर्म में अण्डा व चूजा उत्पादन कार्य को और बेहतर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पोल्ट्री फार्म के मुख्य तकनीकी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में फार्म में कुल 3121 मुर्गिया हैं। इस पोलट्री फार्म से वित्तीय वर्ष 2022-23 में अंडा उत्पादन का लक्ष्य 225000 है जिसके सापेक्ष दिसंबर तक 213539 अण्डा का उत्पादन हुआ है। वही चूजा उत्पादन का लक्ष्य 125000 है जिसके सापेक्ष दिसंबर तक 180699 चूजे का उत्पादन हुआ है। वही चूजा वितरण का लक्ष्य 123500 है जिसके सापेक्ष दिसम्बर तक 100075 चूजा वितरण कर लिया गया है। चूजे का वितरण जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत में किया गया है। 

उन्होंने बताया कि  इस वर्ष अभी तक पोल्ट्री फार्म से 2473291 रुपए की आय प्राप्त हुई है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 594598 रुपए का अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। जिस पर सचिव पुरुषोत्तम द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। इसके बाद सचिव पुरुषोत्तम द्वारा विण स्थित मुख्य दुग्धशाला पिथौरागढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री पुरुषोत्तम ने दुग्धशाला परिसर में स्थित ऑफिस से दुग्धशाला तक बनाये गये सीसी मार्ग पर नाराजगी प्रकट की तथा सीसी मार्ग बनाए जाने का औचित्य भी संबंधित अधिकारी से पूछा। साथ ही निर्देश दिए कि जिस अधिकारी के कार्यकाल में यह सीसी मार्ग स्वीकृत हुआ है उस अधिकारी का विवरण उपलब्ध कराया जाए।

इसके बाद सचिव श्री पुरुषोत्तम द्वारा मूनाकोट स्थित बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव श्री पुरुषोत्तम ने  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घसियारी कल्याण योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाए एवं पैक्स कंप्यूटराइजेशन को अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। बता दें कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन के तहत जिले की सभी सहकारी समितियों को कंप्यूटर से ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है ताकि सहकारी समितियां व्यवसायिक बैंकों से कंपटीशन कर सकें तथा बैंकों की तरह लाभ उठा सकें और कार्य पारदर्शिता से संपादित हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप निबंधक कुमाऊं मंडल मनोहर सिंह मर्तोलिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ एलएम भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

To Top