पिथौरागढ़

एसओजी व थाना जाजरदेवल पुलिस ने स्कूटी में 05 पेटी अवैध शराब परिवहन करने पर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, स्कूटी को किया सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला  विनोद कुमार थापा तथा क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 08.03.2022 को प्रभारी चौकी वड्डा जसवीर सिंह के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल पुलिस व एसओजी प्रभारी प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पण्डा बाईपास के पास स्कूटी संख्या UK05D 0243 में 02 अभियुक्तगण क्रमशः गौतम कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कुमौड़, हिमांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ द्वारा 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।


 उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 जसवीर सिंह –चौकी प्रभारी वड्डा,उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एसओजी,का0 नैन सिंह,का0 सुरेन्द्र सिंह, एसओजी टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट क्लीमनजारो को फतह करने जा रहे पर्वतारोहियों का पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने फ्लैगऑफ करके दी शुभकामनाएं
To Top