क्राइम

SOG और कोतवाली पिथौरागढ़ Police ने 25 लाख की आतिशबाजी के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के निर्देशन में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी से सम्बन्धित सामान का अवैध रुप से भण्डारण करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में दिनाँक- 08.10.2021 को एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त चन्द्रशेखर जोशी पुत्र देवीदत्त जोशी, निवासी – निराड़ा पोस्ट ऐंचोली जनपद पिथौरागढ़, उम्र- 40 वर्ष को उसके किराये के गोदाम में बिना लाइसेन्स के अवैध रुप से आतिशबाजी का सामान रखने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से विभिन्न मार्का की आतिशबाजी के सामान की कुल- 44 नग बरामद किए गए, जिनका अनुमानित मूल्य लगभग- 25 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खुलने से युवाओं में खुशी की लहर ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में 2237 अभ्यर्थी हुए शामिल

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 286 IPC व धारा- 9(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 राकेश राय- चौकी प्रभारी ऐंचोली, उ0नि0 जावेद हसन- एस0ओ0जी0, उ0नि0 पवन जोशी, कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0, कानि0 बलवन्त वल्दिया-एस0ओ0जी0, कानि0 संदीप चन्द- एस0ओ0जी0,  कानि0 राजकुमार- एस0ओ0जी0, कानि0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0, कानि0 राजेन्द्र बोहरा मौजूद रहे।

To Top