पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 9.2 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि के मिशन को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जिस क्रम में दिनांक- 12.02.2023 को एसओजी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऐंचोली चौकी के पास संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान घाट की तरफ से आ रही वैगन आर कार संख्या- UK05TA-3902 को रोककर चैक किया गया, जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका नाम-पता पूछा गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बिष्ट पुत्र बलदेव सिंह बिष्ट, निवासी- गैठना थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी लोवर की जेब से एक पन्नी के अन्दर से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक को इलेक्ट्रानिक तराजू में तोलने पर इसका वजन 9.2 ग्राम निकला। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन चालक व वाहन में बैठी अन्य सवारियों की तलाशी लेने पर कोई भी अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस टीम में उ0नि0 हीरा सिंह डांगी- कोतवाली पिथौरागढ़, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0, का0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0, का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0, का0 कुलदीप सिंह -कोत0 पिथौ0, का0 शेर सिंह- कोत0 पिथौ0, का0 होशियार सिंह- चौकी ऐंचोली, चालक हे0कानि0 कुन्दन सिंह शामिल रहे।

To Top