पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों/ शराब की तस्करी/बिक्री करने व होटल /ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में आज दिनांक- 02.03.2023 को वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली पिथौरागढ़  प्रकाश चन्द्र पाण्डेय एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0  हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम- नगथल बढ़ावे रोड में चैकिंग/ छापेमारी के दौरान अभियुक्त सुभाष थापा पुत्र धन सिंह, निवासी- नगथल (देवदार) थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष को 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त बढ़ावे रोड पर थैले में शराब रखकर लोगों को बेच रहा था, जो पुलिस टीम को देखते ही तुरंत भागकर अपने कमरे के अन्दर छिप गया। पुलिस टीम उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसके कमरे तक पहुँची तो कमरे से 50 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने बताया अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह विगत 05 वर्षों से प्रवीण थापा के घर पर काम कर रहा है। तथा प्रवीण थापा और मैंने होली में बेचेने के लिए इतनी अधिक मात्रा में शराब का भण्डारण किया था। पुलिस द्वारा प्रकाश में आये व्यक्ति प्रवीण थापा के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।   

पुलिस टीम में SSI प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी, हेड का0 भूपेन्द्र सिंह- एस0ओ0जी0 का0 आनन्द खनका- एस0ओ0जी0, का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0, का0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0,  का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0, का0 ध्रुव सिंह- कोत0 पिथौरागढ़ शामिल रहे।

To Top