पिथौरागढ़ – विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण बुधवार से एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में शुरू हुआ। दूसरे चरण के पहले दिन बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला के 157 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 189 पोलिंग पार्टियों के 756 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान संपन्न किए जाने वाले दायित्वों एवं मतदेय स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्मिकों को पोलिंग एजेन्ट बनाने, माक पोल, मतदान प्रक्रिया शुरू करने, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, मतदान समाप्ति के बाद मशीनों की सीलिंग आदि सभी कार्यों की जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। साथ ही सभी कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने प्रशिक्षण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपनी सभी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान अच्छी तरह से निराकरण कर लें। मतदेय स्थलों को जाने से पहले उस बूथ की मतदाता सूची, निर्वाचन प्रपत्रो एवं सामाग्री का चैकलिस्ट से अवश्य मिलान कर लें। बताया कि वीवीपैट बहुत सेन्सिटिव मशीन है इसलिए वीवीपैट मशीन ले जाते समय पूरी सावधानी रखी जाए। रास्ते में किसी का भी आथित्य स्वीकार न करें। बताया कि मतदान के दिन मतदेय स्थलों पर कैमरा, मोबाइल फोन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान पोलिंग पार्टियों को कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाई गई। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों से पोस्टल वैलेट के लिए आवेदन भी लिए गए। मास्टर ट्रेनर डा. विकास पंत, दीपेन्द्र महर, नीरज जोशी, जीवन जोशी, गौरव कुमार, मोहन जोशी द्वारा कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया तथा मास्टर ट्रेनर डा. सुन्दर कुमार, केके श्रीवास्तव व विवेक कुमार द्वारा ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित जोनल, सेक्टर, पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी उपस्थित थे।