पिथौरागढ़: आठों विकास खण्डों में लगातार हो रही भारी वर्षा एवं खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 29 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा पूर्व में ही निर्देश जारी किए गए थे कि किसी भी विकास खण्ड में भारी वर्षा अथवा खराब मौसम की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी समन्वय स्थापित कर स्वयं विवेकाधीन निर्णय लेते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सकते हैं।
