पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की बड़ी खेप के साथ 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने तथा अवैध रुप से शराब का भण्डारण करने व होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 09.02.2023 को व0उ0नि0 कोत0 पिथौ0, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, प्रभारी एसओजी0, एवं उ0नि0 प्रियंका मौनी, कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से चैकिंग/ छापेमारी के दौरान कोर्ट तिराहा से लिन्ठ्यूड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक दुकान से अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र हरक सिंह, मूल निवासी- भण्डारी गाँव पो0 रोड़ीपाली थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष, हाल निवासी- रई पिथौरागढ़ के कब्जे से 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 04 पेटी केन बीयर (कुल- 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर) बरामद की गई।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त उ0नि0 यातायात, दरबान सिंह मेहता द्वारा चैकिंग के दौरान कमाण्डर जीप संख्या- UK05TA 0059 में वाहन चालक, सूरज कुमार पुत्र गजेन्द्र राम, निवासी- ध्याण पो0 अड़कीनी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन उपरोक्त को सीज किया गया।

इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 121 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में व0उ0नि0 कोत0 पिथौ0, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 प्रियंका मौनी- कोतवाली पिथौरागढ़, का0 ध्रुव सिंह- एस0ओ0जी0, का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0,  का0 गंगा सिंह- कोत0 पिथौ0, का0 विरेन्द्र जीना -कोत0 पिथौरागढ़ शामिल रहे।

To Top