पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, *पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने व होटल /ढाबों में अवैध रुप से शराब पिलाने/बेचने वालों तथा मिशन मर्यादा के तहत पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने/ हुड़दंग मचाने वालों/शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है।

जिस क्रम में दिनांक- 23.02.2023 को एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से चैकिंग/छापेमारी के दौरान ग्राम दाड़िमखोला से अभियुक्त कमलेश पंत पुत्र हेम चन्द्र पंत, हाल निवासी- नियर हनुमान मंदिर कुमौड़ थाना/जिला पिथौरागढ़, मूल निवासी- भट्टीगाँव थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 21 वर्ष को क्रमश: 06 गत्ते की पेटियों में 288 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बीयर (कुल- 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर) के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल ढाबों में शराब पीने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी करने/ हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल- 24 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेश कम्बोज- चौकी प्रभारी घाट, का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0, का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0, का0 विजय रजवार- कोत0 पिथौरागढ़, का0 हरीश कुमार- कोत0 पिथौरागढ़।

To Top