पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय के निकट गणकोट गाँव में पेयजल संकट गहरा गया है, ग्रामीण पीने के पानी के लिए दूर दराज से पेयजल आपूर्ति कर रहे है। जबकि ग्राम में पौण पम्पिंग योजना चल रही है, जो विगत 4 दिन से बंद है, विभाग द्वारा योजना को सुचारू करने का सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान नीरज गनकोटिया ने कहा तीन गाँवों के लिए बनी पौण पम्पिंग योजना से 1 दिन बड़ौली व भरखेत को पेयजलापूर्ति की जाती है, दूसरे दिन पौण और गणकोट को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है, जिससे महीने में ग्रामीणों को 15 दिन पानी उपलब्ध होता है।
इसके बावजूद भी कभी लाइट में समस्या रहती है, तो कभी पंम्प में खराबी आ जाती है, लेकिन विभाग द्वारा पानी का बिल ग्रामीणों को पूरे महीने का पकड़ाया जाता है। प्रधान ने कहा गुरुवार से पंम्प खराब होने की जानकारी मिली थी लेकिन आज रविवार होने तक पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है।
लगातार हो रही बारिश से गाँव के नौले धारों में मालवा गया है, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। प्रधान ने जल संस्थान विभाग से शीघ्रता पेयजलापूर्ति करने की मांग की है।