पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुमित पाण्डे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 30.03.2022 को थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी व प्रभारी एसओजी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर रिण- विछुल के पास चैकिंग के दौरान, अभियुक्त सुनील लोहिया पुत्र रामी राम निवासी ग्राम रिण थाना थल पिथौरागढ़, द्वारा कच्ची शराब बनाने पर अभियुक्त उपरोक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 600 लीटर लहन भी नष्ट किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एसओजी मय टीम, HCP मोहन चन्द्र बरदोला- थाना थल,का0 रमेश शर्मा- थाना थल, चालक दिवानी राम शामिल रहे।