पिथौरागढ़

थाना जाजरदेवल पुलिस व एस.ओ.जी. टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके परिजनों के किया सुपुर्द

पिथौरागढ़– पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 01.03.2022 को ग्राम बस्ते, पिथौरागढ़ निवासी उमेश सिंह खोलिया द्वारा स्वयं की भतीजी उम्र- 14 वर्ष का मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा- 365 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु उ0नि0 जसवीर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।


 जिस पर थाना जाजरदेवल, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चैकिंग/जानकारी कर सी0सी0टी0वी0 फुटेज आदि चैक करते हुए उक्त गुमशुदा को दिनांक- 06.03.2022 को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा उपरोक्त के न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत बयान दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा, उ0नि0 प्रकाश पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0, का0 सुरेश सिंह, का0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0, 5- का0 संदीप चंद- एस0ओ0जी0, 6- का0 भुवन पाण्डेय- एस0ओ0जी0, 7- का0 अशोक बुदियाल, 8. का0 मनीष कुमार, 9. का0 बृजेश नयाल, 10- महिला का0 अंकिता, 11- महिला का0 नीलम, 12. का0 कमल तुलेरा- सर्विलांस सैल शामिल रहे।

To Top