पिथौरागढ़

112 में कॉल कर गलत/ भ्रामक सूचना देने पर थाना गंगोलीहाट पुलिस ने 01 व्यक्ति का किया 5,000/- का चालान

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 11/08/2022 को कॉलर शंकर सिंह मेहरा पुत्र मान सिंह, निवासी- पाताल भुवनेश्वर थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ ने 112 में सूचना दी थी कि उनके चाचा ने 08- 09 साल पहले अपनी बच्ची को बेच दिया है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की गई तो कॉलर द्वारा दी गई सूचना असत्य पाई गई। कॉलर द्वारा शराब पीकर 112 में गलत और भ्रामक सूचना देने पर पुलिस द्वारा आज दिनांक- 28-08-22 को शंकर सिंह मेहरा उपरोक्त का पुलिस अधिनियम में 5,000/-  रुपए का चालान किया गया और हिदायत दी कि भविष्य में 112 में गलत सूचना न दें। 

आम जनमानस की सहायता हेतु पुलिस द्वारा 112 नम्बर जारी किया गया है, पुलिस द्वारा हेल्प लाईन पर कॉल आने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी जनसामान्य से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

To Top