पिथौरागढ़

सोशल मीडिया (फेसबुक) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना डीडाहाट पुलिस ने की चालान की कार्यवाही 

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 16.12.2022 को ललित मोहन कफलिया पुत्र महिपाल सिंह निवासी हॉटथर्प थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़* ने पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट पर बिना किसी प्रमाण के पुलिस के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट, हिमांशु पन्त द्वारा उक्त मामले में तुरन्त कार्यवाही करते हुए ललित मोहन कफलिया उपरोक्त को कोतवाली डीडीहाट बुलाकर उसकी काउन्सलिंग करते हुए पूर्ण जानकारी की गई व उसके द्वारा की गई पोस्ट को हटवाया गया तथा उसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई एवं भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने के सम्बन्ध में शख्त हिदायत दी गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने हेतु क्षमा याचना चाही गई। 

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह / भड़काऊ पोस्ट/साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने / लोक परिशांति भंग करने/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

To Top