पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान रेखा यादव के सख्त निर्देश और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना और माफियाओं की गतिविधियों को जड़ से खत्म करना है।
प्रभारी एसओ थाना बेरीनाग पूजा मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 भुवन चन्द पाण्डेय, अपर उ0नि0 शान्ति प्रकाश, हे0 का0 मोहन सिंह, का0 किशोर चन्द्र, का0 चालक नरेन्द्र सिंह, थाना गेट के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने देवीनगर तिराहे पर एक बलेनो कार को चैकिंग के लिये रोका, परन्तु वह तेजी से भाग गया। अपर उ0नि0 भुवन चन्द्र ने थाने में सम्पर्क साधा और तुरन्त बैरियर लगाकर वाहन की चैकिंग करने हेतु बताया तथा स्वयं टीम के साथ उस कार का पीछा किया। थाना गेट के पास उक्त कार बलेनो को रोककर चैक किया जिसमें से 22 पेटी (21 पेटी, 06 बोतल) शराब बरामद की।
पुलिस ने दो अभियुक्तों क्रमशः त्रिलोक सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी भहकुण्डा थाना थल पिथौरागढ़ और मिथलेश भटकोरा पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम मंसुरिया पांखु थाना थल पिथौरागढ़)को गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के पास से 21 पेटी 6 बोतल (कुल 22 पेटी) अवैध शराब बरामद की गई । इसके साथ ही, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक बलेनो को भी जब्त किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना बेरीनाग में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस कप्तान का संदेश: रेखा यादव ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार के अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। पिथौरागढ़ जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।