पिथौरागढ़

नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही

पिथौरागढ़: सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चलाकों/ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बेरीनाग  हेम चन्द्र तिवारी, वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली पिथौरागढ़  मंगल सिंह एवं उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी चौकी प्रभारी वड्डा, द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान चार नाबालिग किशोरों को वाहन चलाते हुए पाया गया।

जिस पर चारों वाहनों को सीज किया गया तथा उनके अभिभावकों का 25000/- 25000/- रु0 का नगद चालान किया गया। नाबालिगों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर उनको मोटर वाहन अधिनियम के प्राविधानों के बारे में जानकारी देते हुए शख्त निर्देश दिये गये कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल भी न दें। इसी क्रम में वरिष्ठ उ0नि0 मंगल सिंह, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक नरेश चन्द्र पाण्डे पुत्र चक्रधर पाण्डे, निवासी- ग्राम ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 104 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर 02 वाहन सीज किये गये।

To Top