पिथौरागढ़

ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस ने नया प्लान किया तैयार, 9 फरवरी से होगा लागू

पिथौरागढ़: जनपद में लगातार बढ़ रहे जाम की समस्याओं को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस 9 फरवरी से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार क्षेत्र में वन साईड पार्किंग व्यवस्था में लगभग 200 वाहन पार्क किये जा रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा एम्बुलेन्स व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के जाम में फंसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जबकि देव सिंह पार्किंग स्थल में लगभग 300 चौपहिया वाहन पार्क किये जा सकते हैं। जिसके दृष्टिगत जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने हेतु नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। 

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में दिनांक 06.02.2023 को उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ अनुराग आर्या, सीओ ऑपरेशन, परवेज अली, TI प्रताप सिंह नेगी द्वारा व्यापार संघ, नगरपालिका परिषद, टैक्सी यूनियन के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें निम्न ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। 

➡️ स्थानीय बाजार क्षेत्र में सड़क के किनारे कोई भी वाहन पार्क नही किया जायेगा । (आवश्यक कार्य होने पर 5-10 मिनट वाहन खड़ा करने हेतु छूट दी जायेगी) । समस्त वाहन स्वामी अपने वाहनों को देव सिंह पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे। 

➡️ जो वाहन स्थाई रूप से सड़क किनारे पार्क किये जा रहे हैं उन्हें सीज कर क्रेन के माध्यम से जब्त किया जायेगा। 

➡️ केमू से गुप्ता तिराहा, गुप्ता तिराहे से अपटैक तिराहा, अपटैक तिराहे से शनि मन्दिर, अपटैक तिराहे से नगरपालिका, घण्टाकरण से सिल्थाम तक सड़क किनारे कोई भी वाहन पार्क नही किया जायेगा।

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 09.02.2023 से उक्त ट्रैफिक प्लान को लागू किया जायेगा। अतः आप सभी से निवेदन है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुलिस का सहयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

To Top