पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 8 लाख से अधिक की हेरोइन स्मैक की बरामद….

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में एसओजी व कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कुल 26.84 ग्राम हेरोईन बरामद हुई हैं। 

क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी एंचोली पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान पुलिस को एक बडी सफलता प्राप्त हुई। घाट की ओर से एक तेज रफ्तार बाईक आते हुए दिखाई दी जिसमें दो लोग सवार थे तथा पुलिस को देखकर अचानक मोड़कर वापस जाने का प्रयास करने लगे । शक होने पर दोनों की तलाशी ली तो, आजम कुरैशी के कब्जे से 14.30 ग्राम हेरोईन व योगेश सिंह लुन्ठी के कब्जे से 12.54 ग्राम हेरोईन बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद हेरोईन की कीमत लगभग 805200 आंकी गई है । अभियुक्त की बुलेट बाइक को भी सीज किया गया। 

पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास

1-FIR No. 69/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम योगेश सिंह लुन्ठी

1-FIR No. 412/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम आदम कुरैशी

पुलिस टीम में उ0नि0 कमलेश जोशी,उ0नि0 संदीप पिलख्वाल,उ0नि0 मनोज जलाल,हे0 का0 अनिल मर्तोलिया एसओजी, हे0 का0 अशोक बुदियाल एसओजी, हे0का0 छत्तर सिंह शामिल रहे।

To Top