पिथौरागढ़

बाहरी व्यक्ति को फायदा दिलाने हेतु फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का पिथौरागढ़ पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 09.05.2023 को उपजिलाधारी सदर पिथौरागढ़, अनुराग आर्या एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा था, जिस दौरान उपजिलाधिकारी  द्वारा साजिद पुत्र सम्मा, निवासी- सिकारपुर, मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- सिनेमा लाइन पिथौरागढ़, जो शास्त्री मार्केट पिथौरागढ़ में कपड़े की दुकान चलाता है, के प्रमाण पत्रों की जाँच की गई तो उसके जन्म प्रमाण पत्र में भाटकोट का पता लिखा हुआ था तथा जो दिनांक- 01.02.2004 को ग्राम पंचायत अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर से जारी हुआ था। साजिद उपरोक्त द्वारा उक्त जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया था।

जिस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420/467 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रियंका मौनी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 30.05.2023 को मुकदमे में नामजद अभियुक्त साजिद पुत्र सम्मा, उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने यह फर्जी प्रमाण पत्र विमल उर्फ बलवंत राम, निवासी- निकट ग्रिफ बैण्ड रई तथा महादेव प्रसाद पुत्र अनि राम, निवासी- जाखनी पिथौरागढ़ के सहयोग से बनवाया गया है। उक्त अभियोग में धारा- 120(B) व धारा- 474 भादवि की वृद्धि की गई तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तगणों क्रमश: विमल उर्फ बलवंत राम तथा महादेव प्रसाद पुत्र अनि राम, उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी बरामद की गई।

तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पिथौरागढ़ पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर रहने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

नाम/पता अभियुक्तगण:-

1. साजिद पुत्र शम्मा, मूल निवासी- ग्राम शिकारपुर त0 बुडाना थाना भोराकला जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष, हाल निवासी- सिनेमालाइन पिथौरागढ़।

2. विमल उर्फ बलवंत राम, पुत्र नैन  राम, निवासी निकट ग्रिफ बैण्ड रई जनपद पिथौरागढ़, मूल पता- ग्राम चामी भैंसकोट थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष।

3. महादेव प्रसाद पुत्र अनि राम, निवासी- ग्राम मतियाल पो0 राड़ीखूटी थाना / जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- जाखनी पिथौरागढ़ उम्र- 33 वर्ष। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 प्रियंका मौनी, का0 ध्रुव सिंह, का0 भूपेन्द्र टोलिया शामिल रहे।

To Top