पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 02.01.2023 को शिकायतकर्ता पुष्पा बृजवाल, निवासी- पितरौटा पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि उनके बच्चे से गलती से गूगल पे एप के माध्यम से किसी अंकित ठाकुर नामक व्यक्ति के खाते में 19,500/- रुपये चले गये, जिस सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति को फोन किया गया जिसके द्वारा फोन नहीं उठाया गया तथा पैंसे हड़प लिये गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अंकित ठाकुर उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 406 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर उ0नि0 जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र त्रिभुवन ठाकुर, निवासी- H.N. 11 गली नं0- 01, न्यू शीतल नगर जालंधर पंजाब को उसके घर पर दबिश देकर धारा-41 (क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 जावेद हसन, का0 नन्दन अधिकारी, का0 पंकज पंगरिया,साइबर टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय मय टीम शामिल रही।