पिथौरागढ़

शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह की एक और अभियुक्ता को पिथौरागढ़ पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से किया गिरफ्तार


 पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 8/06/2021 को सुन्दर सिंह बोनाल आदि द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर धर्मेश जोशी तथा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये हड़प लेने तथा पैंसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420/406/506/120 B भा0द0वि0 व धारा-3 UPID एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। 


जिस सम्बन्ध में अभियुक्त धर्मेश जोशी पुत्र स्व0 भवानी दत्त जोशी, निवासी- भदेलवाड़ा ( एंचोली) पिथौरागढ़ एवं कमलेश सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी- आठ गाँव सिलिंग महर खोला जिला पिथौरागढ़ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा मुकदमे में नामजद शेष अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम पिथौरागढ़ द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से संयुक्त रुप से कार्रवाई कर, सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनाँक- 28.10.2021 को उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्ता तनुजा पुनेठा उर्फ तनुजा जोशी पत्नी जगदीश चन्द्र पुनेठा नि0 ग्राम सिलपाटा पिथौरागढ़ उम्र 30 वर्ष को सेक्टर 150, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।


 अभियुक्ता तनुजा जोशी उपरोक्त के ससुर चन्द्र प्रकाश पुनेठा, उपरोक्त प्रकरण में लगभग डेढ़ माह से न्यायिक हिरासत में हैं। उक्त अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में बन्दी गृह भेजा गया। शेष अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।  गिरफ्तारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह, उ0नि0 जावेद हसन एस0ओ0जी0,उ0नि0 प्रियंका इजराल,कानि0 अब्दुल खालिद,कास्टेबल राजकुमार- एस0ओ0जी0, म0 कानि0 अंकिता गनकोटिया मौजूद रहे।

To Top